जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की नाइट पार्किंग होगी
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इससे उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने के बाद यहां हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग भी हो सकेगी। शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात के दौरान इस पर विचार विमर्श हुआ।
सीएम ने कहा कि विस्तार के बाद यहां विमानों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है। राज्य सरकार इसी दिशा में अपनी योजना बना रही है। कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी ग्रीन फील्ड एयर पोर्ट बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन का इंतजाम कर लिया है।
उन्होंने कहा कि विस्तार के बाद पंतनगर से भी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू हो सकेंगी। राज्य के भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार हवाई सेवाओं का विस्तार जरूरी है। इस मौके पर केंद्रीय सचिव प्रदीप खरोला ने कहा कि हवाई सेवाओं के विस्तार में केंद्र सरकार से जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर सचिव दिलीप जावलकर भी उपस्थित हुए।