पांच हत्याएं करने वाले मोस्ट वांटेड देहरादून से गिरफ्तार

देहरादून : पंजाब में अकाली नेता के बेटे और उद्योगपति रविंद्र कोचर समेत पांच हत्याएं करने वाले मोस्ट वांटेड हरसिमरनदीप उर्फ सिम्मा को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। सिम्मा यहां अपने भाई कुलविंदर समेत दो अन्य गुर्गों के साथ दो महीने से छिपा हुआ था। इसकी भनक पाकर पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) भी शनिवार को यहां पहुंच गई। दून पुलिस के साथ दबिश के दौरान बदमाशों ने भी असलहे तान दिए थे। मगर फायङ्क्षरग की नौबत नहीं आई और थोड़े विरोध के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात पंजाब पुलिस सभी को साथ ले गई।

देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैंट कोतवाली के राजेंद्रनगर में रहने वाले हरीश भाटिया के घर कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं। सूचना पर शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे मकान पर दबिश दी गई। इस दौरान पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम भी मौके पर आ गई।

पुलिस के संयुक्त दल ने जब मकान को जब खुलवाने का प्रयास किया तो असलहे से लैस बदमाश निकले, जिन्हें थोड़े विरोध के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरसिमरनदीप उर्फ सिम्मा पुत्र गुरमुख सिंह निवासी जटवासी बैवलकला थाना बाजाखाना फरीदकोट, सिम्मा के भाई कुलविंदर सिंह के साथ रमेश कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी 40 एनडीआर तहसील पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हाल पता आइकोनिक मॉल के पास महर्षि दयानंद डिग्री कॉलेज गंगानगर राजस्थान व रोहित वाडू पुत्र ओम प्रकाश निवासी 40 एनडीआर पीलीबंगा हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई।

सिम्मा पर हत्या के पांच मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पंजाब पुलिस की ओर से दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। बदमाशों के पास से नाइन एमएम पिस्टल समेत चार असलहे और एक कार बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में पंजाब और राजस्थान पुलिस से जानकारी मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *