उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार पर पांच को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में होगी कोर कमेटी बैठक

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार पर पांच को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में होगी कोर कमेटी बैठक

कैबिनेट विस्तार को लेकर करीब एक साल से कयासबाजी चल रही है, पर अब तक यह नहीं हो पाया। हालांकि, मार्च में विस्तार लगभग तय माना जा रहा था पर तब कोरोना के चलते यह मामला लटक गया।

उत्तराखंड में पांच दिसंबर को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

भाजपा कोर ग्रुप की पूर्व में हुई दो बैठकों में भी इस पर सहमति बन चुकी थी। कैबिनेट में तीन पद रिक्त होने से दावेदारों की फौज भी लंबी है। चूंकि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद राज्य के दौरे पर आ रहे हैं,लिहाजा सीएम त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट विस्तार पर उनसे चर्चा कर सकते हैं।

पांच दिसंबर को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी होगी। इसमें सरकार और संगठन के लंबित मसलों पर चर्चा होनी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसी बैठक में तय हो जाएगा कि कैबिनेट का विस्तार होगा या नहीं।

दरअसल,अब सरकार के कार्यकाल के 13 माह शेष हैं। जनवरी, 2022 में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में नए मंत्रियों को अपनी परफॉरमेंस साबित करने को बहुत कम समय मिलेगा।

पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत कैबिनेट विस्तार के पक्ष में सबसे ज्यादा मुखर रहे,लेकिन जैसे-जैसे समय कम हो रहा है वे भी इस सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *