पीएम मोदी के नाम से होगी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में पहली पूजा
धामों के खुलते समय पहली पूजा कराने का अपना विशेष महत्व होता है। इस बार ये पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कराई गई। इसकी व्यवस्था पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कराई। अब श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की ही होगी। अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर रविवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शुभ मुहुर्त पर खोले गए।
गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा कराने की व्यवस्था करने वाले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी पुष्टि की। कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी के विपरीत समय में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूती के साथ न सिर्फ देश, बल्कि विश्व का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें देवताओं का विशेष आर्शीवाद प्राप्त हो, इसके लिए ये व्यवस्था कराई गई।
29 को केदारनाथ व 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
श्री केदारनाथ धाम में जीएमवीएन ने ध्यान गुफा बनाई। ये गुफा तब चर्चा में आई, जब पिछले साल पीएम मोदी ने पूरी रात इसमें योग ध्यान कर बिताई। इसके बाद इन गुफाओं की ताबड़तोड़ बुकिंग बढ़ी। जीएमवीएन को दूसरी ध्यान गुफाओं का निर्माण करना पड़ा।