देहरादून। ग्राम समाज की 26 बीघा भूमि को खुर्द-बुर्द करने के हाईप्रोफाइल मामले में तत्कालीन लेखपाल जोहड़ी और वर्तमान में राजस्व निरीक्षक को कोतवाली डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व निरीक्षक पर आरोपितों के साथ मिलकर ग्राम समाज की भूमि को राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर आरोपितों के नाम पर दर्ज करने का आरोप है।
इस मामले में एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अन्य आरोपित कोर्ट से स्टे लिए हुए हैं। पुलिस ने स्टे को रद करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। उसके बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।
कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि इसी वर्ष 13 फरवरी को ग्राम प्रधान जोहड़ी दुर्गेश गौतम ने कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज क राया था। जिसकी जांच उपनिरीक्षक नत्थीलाल उनियाल, विवेचना सेल को सौंपी गई थी।
मामले में राजस्व अभिलेखों, विक्रय पत्रों की प्रमाणित प्रति प्राप्त की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जोहड़ी गांव में शमशेर बहादुर आदि के पास कुल 0.733 हेक्टेयर भूमि थी। जिसमें से उन्होंने 0.489 हेक्टेयर भूमि फुरकान आदि को तथा शेष 0.244 हेक्टेयर भूमि शाहजमानी आदि को वर्ष 1991-1992 में बेच दी। भूमि स्वामियों ने यह जमीन गोपाल गोयनका और हरी नागर को बेच दी।