कोरोना की जंग में मास्क न पहनने पर अब 500 रुपये का होगा जुर्माना, दूसरे बार 1000 होगी पेनाल्टी
उनके खिलाफ कारवाई में किसी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए। उन्होंने विवाह समारोह में लोगों की संख्या अब 100 रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री तीरथ ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए। बगैर मास्क पर अभी पहली दफा 200 व दूसरी बार में 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान था, जिसे अब क्रमश 500 व 1000 रुपये करने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।
सरकार को कोविड के नियमों का पालन कराने में अब सख्ती शुरू कर दी है। बिना मास्क के घूमने वालों पर अब पहली बार में 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं, दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रुपये भुगतने होंगे। रविवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा को लेकर अफसरों की आपात बैठक बुलाई। कहा कि आगे जाकर स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।