कोरोना को मात देने के लिए 01 दिन में 63 हजार से अधिक सैंपलों की जांच
इसे देखते हुए अब सरकार ने जांच की संख्या बढ़ाई है। सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए जबकि 23 हजार के करीब सैंपल विभिन्न लैबों में डंप पड़े हुए हैं। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण की दर 4.31 प्रतिशत चल रही है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1601 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर गिरावट के साथ 71 प्रतिशत रह गई है।
राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने जांच की स्पीड बढ़ा दी है। सोमवार को राज्य की विभिन्न लैबों में 63 हजार 120 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 58062 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 5058 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से पहली बार एक दिन में 60 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गई है। विदित है कि राज्य में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
चिंता की बात है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में एक बार फिर 67 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 2213 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 163 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें देहरादून के 54, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 40, पौड़ीमें आठ, उत्तरकाशी में 16, यूएस नगर में 15, चम्पावत में 14, चमोली में एक, टिहरी में चार जबकि रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।