कोरोना से जंग में सभी को फ्री मिलेगा टीके का सुरक्षा कवच

कोरोना से जंग में सभी को फ्री मिलेगा टीके का सुरक्षा कवच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य संवाद 2021 कार्यक्रम में कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे और बेहतर बनाई जा सकती हैं यह इस संवाद का मकसद है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य के हर पात्र व्यक्ति का 15 दिसम्बर से पहले टीकाकरण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि नवम्बर में ही यह लक्ष्य पूरा हो जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य के मोर्चे पर बहुत काम किया है और इसे और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही हैं। राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। ऐसे में 15 दिसम्बर से पहले टीकाकरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सभी अस्पतालों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच निशुल्क दी जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेटिलेटर बढ़ाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खुशियों की सवारी योजना का का फ्लैग ऑफ भी किया। कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा व कांग्रेस के कई विधायक, मेयर, जिला पंचायत के अध्यक्ष उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य संवाद कारगर साबित होंगे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों की निरंतर आवश्क्ता है ताकि जनप्रतिनिधियों के सुझाव मिल सकें और सुधार की दिशा में काम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *