जेपी नड्डा को हर मंत्री अपने विभाग की बताएंगे परफॉरमेंस
भाजपा अध्यक्ष नड्डा चार दिसंबर को उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के क्रम में पहले दिन शुक्रवार को वे हरिद्वार में संतों के बीच रहेंगे, जबकि इसके बाद के तीन दिन वे देहरादून में संगठनात्मक बैठकों में शिरकत करेंगे।
प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के परफॉरमेंस की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देंगे। इसके लिए मंत्रियों को तय समय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को बताया कि संगठनात्मक बैठक के पहले दिन नड्डा मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सहयोगियों की बैठक लेंगे। हाईकमान की इस बैठक के चलते सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की खास उपलब्धियों का डाटा जुटा रहे हैं।
लॉकडाउन का विचार नहीं
सीएम ने बताया कि सर्दियों में कोविड-19 का खतरा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार का सतर्कता पर पूरा जोर है। सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रही है। उत्तराखंड में सर्विलांस पर बहुत अच्छा काम हो रहा है।
बहुत कम केस ऐसे रहे होंगे, जो सर्विलांस के जरिए पकड़ में नहीं आए। यदि सर्विलांस बेहतर नहीं रहता तो पर्यटन सीजन में दिक्कतें आ सकती थीं। सीएम ने कहा कि यदि किसी जिले में हालात ठीक नहीं रहते हैं तो संबंधित जिलाधिकारी वहां रात्रि कफ्र्यू लगाने पर विचार कर सकते हैं। लॉकडाउन का फिलहाल कोई विचार नहीं है।
परिस्थितियों के हिसाब से होंगे सीएम के दौरे
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के दिसंबर में सभी जिलों के दौरे प्रस्तावित हैं। इस दौरान वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विधानसभावार समीक्षा करेंगे। ये दौरे कब से शुरू होंगे, इसके जवाब में सीएम ने कहा कि कोविड 19 के चलते जो भी परिस्थितियां बनेंगी, उसी के हिसाब से भ्रमण कार्यक्रम बनाया जाएगा।
जिलास्तर के सभी अफसरों को योजनाओं की प्रगति का ब्योरा जुटाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कुंभ मेले का स्वरूप भी कोविड 19 की स्थिति पर ही निर्भर करेगा।
कार्यक्रम तय
04 दिसंबर: हरिद्वार में संत समाज के साथ मुलाकात और बैठक
05 दिसंबर: सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक, कोर कमेटी बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन
06 दिसंबर: कार्यालय-विभागों की बैठक, प्रदेश पदाधिकारी-महामंत्री, सांसद, विधायक, मोर्चा संयोजक और सह संयोजक एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक, मंडल स्तर व ऊपर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद
07 दिसंबर: एक बूथ समिति की बैठक प्रेसवार्ता, एक मंडल की बैठक और सोशल मीडिया वॉलेंटियर संग बैठक