लिफाफे और मास्क निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई
मधु जैन ने कहा कि हमें कोरोना महामारी से उभरने के लिए अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कुछ ना कुछ अपनी तरफ से भी कदम उठाने होंगे जिससे हम उस समस्या से निजात पा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करना है। इस अवसर पर रेखा निगम ने प्रशिक्षण दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच की महानगर महिला प्रकोष्ठ संयोजिका मधु जैन ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के जीएमएस मंडल के वार्ड नंबर 36 कौलागढ़ में राखी रावत के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनाने हेतु और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए लिफाफे और मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर वहां निवास करने वाली महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और इस कार्य को अपने घर से शुरू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी बहनों ने मधु जैन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा कि आपके कुशल प्रशिक्षण से हम निश्चित रूप से यह कार्य भली-भांति करेंगे। इस अवसर पर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजिका रेखा निगम आदि लोग