मंगलवार की शाम से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद
हरिद्वार में हुए कुंभ के स्नानों में ट्रैफिक प्लान लागू करने की आवश्कता नहीं पड़ी है। लेकिन इस स्नान पर 25 से 50 लाख श्रद्धालु आने की संभावना है। इसको देखते हुए ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस साल का पहला ट्रैफिक प्लान महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन लागू किया जा सकता है। इसी हिसाब से प्लान तैयार किया गया है और ड्यूटियां भी ऐसी ही लगाई गई है।
11 मार्च को होने वाले पहले शाही स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। भारी वाहनों को मंगलवार की शाम से ही बंद कर दिया जाएगा। शहर जिले के अंदर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। यह प्रतिबंध 12 मार्च तक रहेगा।
भारी वाहनों को दो दिन पहले ही बंद कर दिया जाएगा। 9 मार्च की शाम से हाईवे पर भारी वाहनों को बंद किया जाएगा। दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नारसन पर ही रोका जाएगा। मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर और देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ पर ही रोक दिया जाएगा। इन जगहों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है।
ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों मंगलौर से डायवर्ट किया जाएगा। स्नान के दिन बैरागी कैंप और 4.2 रवासन के अलावा दक्षद्वीप की पार्किंग चलाई जाएगी।
शाही स्नान के दिन अपर रोड पर संतों के अलावा सभी की नौ एंट्री रहेगी। क्योकि इस दिन संत इसी मार्ग से हरकी पैड़ी स्नान करने जाएंगे। शाम तक स्नान का क्रम जारी रहेगा। पुलिस की ओर से गलियों को भी बंद किया जाएगा। श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी के आसपास घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए रोडीबेल वाला और पंतद्वीप में बने बल्लियों के चक्रव्यूह से होकर गुजरना पड़ेगा।