मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चूकी है। करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। ये फिल्म सुर्खियों में तब से है, जब करीना प्रेगनेंट थीं और अब उनका बेटा तैमूर अली खान अब डेढ़ साल का हो चुका है। फिल्म आपको पहले हाफ में काफी एंटरटेन करेगी, लेकिन दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर है।
कहानी- यूं तो बॉलीवुड में लड़कों की दोस्ती पर ‘दिल चाहता है, ‘रॉक-ऑन’, ’याराना’, ’दोस्ताना’, ‘अमर-अकबर एंथनी’ और ‘थ्री-इडियट्स’ जैसी बेहतरीन फिल्में आई हैं लेकिन शशांक घोष ने अपनी फिल्म ‘वीरे दे वेडिंग’ में चार लड़कियों की दोस्ती, उनकी बिंदास सोच और जिंदगी को अपने नजरिए से देखने की कहानी को पटकथा को आधार बनाया है।
यह कहानी चार सहेलियों, कालिंदी पुरी (करीना कपूर), अवनी शर्मा (सोनम के आहूजा), साक्षी सोनी (स्वरा भास्कर) और मीरा सूद (शिखा तलसानिया) की। यह चारों बचपन की सहेलियां है और तकरीबन सभी अभिजात्य वर्ग से हैं। पूरी फिल्म इन चारों की दोस्ती और इनकी अंर्तयात्रा पर आधारित है। ‘वैसा भी होता है पार्ट 2’ और ‘ख़ूबसूरत’ जैसी ब्रिलियेंट फिल्में बनाने वाले शशांक घोष ने इस बार मनोरंजक मगर साधारण फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म की खासियत करीना कपूर की वापसी और करीना-सोनम-स्वरा जैसे सितारों का एक साथ होना तो है ही, साथ ही इन सहेलियों की दोस्ती में तड़का लगाया है बाला जी वाली एकता कपूर ने, जो फ़िल्म की को-प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म- ‘वीरे दी वेडिंग’
कलाकार- करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया, सुमित व्यास
निर्देशक- शशांक घोष
मूवी टाइप- Drama, Comedy
समय – 2 घंटा 5 मिनट
स्टार- 5/5 स्टार