नई दिल्ली। एक तरफ आईपीएल के मुकाबले की धूम मची है वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग से खेल रहे हरभजन सिंह की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल मानहानि के एक मामले में मुंबई हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एक समन जारी किया है। उनके चंडीगढ़ वाले घर पर किसी के ना होने की स्थिति में एक नोटिस भी चस्पा कर दी गई है,जिसमें कोर्ट ने हरभजन सिंह और उनकी दोस्त पूजा के साथ जतिंदर सिंह शाह को 12 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें की पूर्व पायलट और जर्मन नागरिक हॉसलिन ने उनके खिलाफ करीब एक अरब रुपये का मानहानि का दावा ठोंका है। इससे हरभजन सिंह की मुश्किलेों बढ़ सकती हैं। हॉसलिन ने 13 दिसंबर 2017 को हरभजन के खिलाफ याचिका दायर की थी। हॉसलिन ने आरोप लगाया है की हरभजन और अन्य ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। इससे उनके करियर पर प्रतिकूल असर पड़ा है और उनके सम्मान पर ठेस पहुंचा है।हॉसलिन ने कहा है की हरभजन और अन्य उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांगे और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करें।
क्या था मामलाः दरअसल अप्रैल 2017 में हरभजन और उनके साथियों ने हॉसलिन पर आरोप लगाया था की ह़सलिन ने उनकरे साथ अभद्र व्यव्हार किया है और महिला साथी के साथ मारपीट की है।हरभजन ने नस्ली टिप्पणी की भी बात की थी। इसके बाद हॉसलिन को नौकरी से निकाल दिया गया था। उन्होंने इस पूरे घटना को सोशल मीडिया पर शे.र भी किया था और बाद में उन्हें इस आरोप से बरी भी कर दिया गया था।