कोरोना के आठ पॉजिटिव-एक की मौत, नौ जिलों में एक भी नया मरीज नहीं

कोरोना के आठ पॉजिटिव-एक की मौत, नौ जिलों में एक भी नया मरीज नहीं

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देहरादून में चार, हरिद्वार में दो, नैनीताल और पौड़ी में एक एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले और एक की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 43 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7398 हो गया है।

जबकि अन्य नौ जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य भर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 176 हो गई है। बुधवार को देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7398 हो गया है।

राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत रही। बुधवार को नौ हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि सात हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई। बुधवार को राज्य के सभी जिलों में कुल मिलाकर 22 हजार के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *