देहरादून। पिछले काफी समय से विरोध का सामना कर रही फिल्म पद्मावती (वर्तमान में पद्मावत) आख़िरकार देश के कुछ राज्यों में प्रदर्शित कर दी गई। जहाँ राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और बिहार जैसी जगहों में फिल्म पद्मावत का विरोध हिंसक हो गया, वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ये फिल्म प्रदर्शित की जा रही हैं।
कड़ी चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के मल्टीप्लेक्स समेत सिंगल विंडो नटराज सिनेमा में भी फिल्म को दिखाया जा रहा है। यदि नटराज सिनेमा की ही बात की जाये तो यहां पर फिल्म के पहले शो के दौरान पुलिस पुरी तरह से मुश्तैद नज़र आयी। फायर ब्रिगेड के वाहन समेत अपनी पूरी तैयारी के साथ पुलिसकर्मी सिनेमा हाल की निगरानी करते हुए नज़र आये।
वहीँ विरोध-प्रदर्शनों के बीच उत्तराखंड के दस मल्टीप्लेक्स ने फिल्म पद्मावत का स्पेशल शो आयोजित किया। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतर नारेबाजी की और पुतले भी फूंके। हालात को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके अलावा रुड़की में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन के सचिव सुयश अग्रवाल ने बताया प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि दर्शकों में उत्साह इस कदर है कि ज्यादातर सिनेमाहॉल की 70 फीसद टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
क्षत्रिय समाज से जुड़े संगठन और विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। देहरादून समेत सभी प्रमुख शहरों में मॉल और सिनेमाघरों में फोर्स की तैनात की गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दिन भर स्थिति का जायजा लेते रहे।