डबल इंजन सरकार से उत्तराखंड में विकास की रफ्तार बढ़ी – सीएम त्रिवेंद्र रावत

डबल इंजन सरकार से उत्तराखंड में विकास की रफ्तार बढ़ी

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जनता के नाम संदेश में सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इनमें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, चारधाम सड़क, केदारधाम पुनर्निर्माण, भारतमाला, जमरानी परियोजना, नमामि गंगे, देहरादून स्मार्ट सिटी आदि प्रमुख हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार का फुल असर देखा जा सकता है। केंद्र सरकार अब तक विभिन्न परियोजनाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये मंजूर कर चुकी है। राज्य में पिछले तीन वर्ष के भीतर बड़े पैमाने पर संस्थागत सुधार हुए हैं।

इस बीच राज्य में सड़क, रेल व एयर कनेक्टिविटी में भी काफी विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘हर घर को नल से जल’ योजना में प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा परिवारों को साफ पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने देश के लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और सैन्य-अर्धसैन्य बल के शहीद जवानों व शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

बीते लगभग साढ़े तीन वर्षों में राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब रहा है।  सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है। अब वहां राजधानी के अनुरूप जरूर सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *