न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत अशोक मुखर्जी को देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बनाए रखने में दशकों लंबा योगदान देने के लिए ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक ने मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
मुखर्जी 2012 के बाद इस विश्वविद्यालय से मानद उपाधि पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया ने पिछले हफ्ते एक औपचारिक समारोह में मुखर्जी को सिविल लॉज में मानद उपाधि प्रदान की।
संस्थान की ओर से एक भाषण में मुखर्जी को भारत के सर्वश्रेष्ठ राजनयिकों में से एक बताया गया। इसमें कहा गया कि वह, अमन कायम करने और शांति प्रक्रिया को साकार करने वाले हैं और ‘‘वैश्विक चुनौतियों के प्रति उनकी कल्पनात्मक प्रतिबद्धता और साझा लेकिन विभिन्न जिम्मेदारियों की बेहतर समझ” की प्रशंसा की।