बरसात के बाद बंद सड़क से न हों परेशान, हेली सेवा के घटे किराये का उठाएं फायदा
इस सेवा में एक ही हेलीकॉप्टर दून से टिहरी, टिहरी से श्रीनगर और अंत में श्रीनगर से गौचर की दूरी तय करता था। इस कारण गौचर जाने वाले यात्रियों को टिहरी और श्रीनगर का भी पूरा किराया देना पड़ रहा था। श्रीनगर के यात्रियों को भी टिहरी का किराया देना पड़ता था। इस कारण यात्री नहीं मिल रहे थे। अब टिहरी तक का किराया तो नहीं घटाया है, लेकिन श्रीनगर और गौचर का किराया कम कर दिया गया है।
उत्तराखंड में बारिश में ऑलवेदर रोड जगह-जगह बाधित होने के बीच श्रीनगर व गौचर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। उड़ान सेवा के तहत इस रूट पर चलने वाली हेलीसेवा का किराया काफी घट गया है। प्रदेश सरकार ने पिछले साल उड़ान योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेलीसेवा शुरू की थी।
किराया
स्थान पहले अब
टिहरी 3101 3101
श्रीनगर 6202 3581
गौचर 9303 4625