दिल्ली सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देते हुये कहा कि प्रत्येक विभाग 15 नवंबर तक सभी विभागों को अपने अनुबंधित कर्मचारियों की संख्या की रिपोर्ट मांगी है।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने लाखों दिल्ली में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। दिल्ली के विभिन्न विभागों में कार्यरत लाखों अनुबंधित कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा शनिवार को कर दी। सरकार ने 15 नवंबर तक सभी विभागों को अपने अनुबंधित कर्मचारियों की संख्या की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाकर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल ही कर्मचारियों को पक्का करने के लिए एक पॉलिसी बनाई गई थी। हालांकि अभी तक सिर्फ गेस्ट टीचर की ही स्कीम हमें भेजी गई है। सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर तक सभी विभाग अपनी-अपनी स्कीम सरकार को भेज दें, जिसे मुख्य सचिव मॉनीटर करेंगे।