डॉल्फिन (पी0जी0) इन्स्टिट्यूट में 2016 का फ्रैशर्स पार्टी का आयोजन सम्पन

डॉल्फिन में हुआ दो दिवसीय इन कैंपस फ्रैशर्स पार्टी इवैंट
विभिन्न विधाओं में खूबियों वाले चुने गये मिस व मिस्टर फ्रैशर्स

dibns-fresher-party-2016-piडॉल्फिन (पी0जी0) इन्स्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एण्ड् नेचुरल साइन्सेज, माण्डुवाला, देहरादून के परिसर में दिनांक 15 एवंम 16 अक्टूबर, 2016 को फ्रैशर्स पार्टी – 2016 का आयोजन किया गया। इसमें 11 अलग-अलग विभागों के पुराने छात्रों ने 700 नये छात्रों का स्वागत किया गया। वैलकम फ्रैशर्स कार्यक्रम में हर विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान की परम्पराओं और संस्कृति से रूबरू कराया।

वैलकम फ्रैशर्स का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष श्री अरविन्द गुप्ता ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होनें कहा कि पढ़ाई से इतर व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को निखारना सभी के लिये आवश्यक है। उन्होनें बताया कि सन्तुलित व समावेशी व्यक्तित्व ही भविष्य की चुनौतियों से सही प्रकार से जूझ सकेंगें।

कार्यक्रम में सभी विभागों के फ्रैशर्स व पुराने छात्रों ने अलग-अलग ड्रेस कोड में शिरकत की। नये छात्रों ने कैट वाक, फोटोजैनिक कम्पटीशन, डांसिंग, सिंगिग, स्पीच, गेम्स, हाजिरजवाबी, स्पेशल एक्टिविटी आदि सैक्शनों में अपना जलवा बिखेरा। छात्रों ने संगीत व नृत्य का भी भरपूर आनन्द उठाया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदर्शनों के आधार पर विभागवार मिस व मिस्टर फ्रैशर्स – 2016 की घोषणा की गयी। जो इस प्रकार रही-

chart

सभी विभागों के फ्रैशर्स  को क्रॉउन व सैश पहनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री अरविन्द गुप्ता, निदेशक डॉ0 अरूण कुमार, डीन स्टूडेन्ट्स वैलफेयर श्री विपुल गर्ग, डॉ0 सी एस0 पाण्डे, डॉ0 रितु पाण्डे, डॉ0 अश्वनी सांघी, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सन्ध्या गोस्वामी, डॉ0 ए0 के0 उनियाल, डॉ0 श्रुति शर्मा, डॉ0 अर्चना वैश्नव, डॉ0 गौरी, डॉ0 आशीश रतूड़ी, डॉ0 बीना जोशी भटट्, डॉ0 के0 पी0 त्रिपाठी, श्रीमती रोमा गर्ग, डॉ0 सुमन रावत, के साथ शिक्षक एवम् छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *