चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, चिह्नित होंगे डेंजर जोन

चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, चिह्नित होंगे डेंजर जोन

यह कैप्सूल कोर्स दो से तीन दिन का होगा। इस कोर्स के तहत पुलिसकर्मियों को पूरे यात्रा रूट की जानकारी के साथ व्यावहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी। डीआईजी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति यात्रा मार्ग पर डेंजर जोन चिह्नित किए जा रहे हैं, जिनके खतरनाक होने के कारण ज्ञात कर उन स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त किया जाएगा। संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के उपाय कर इन स्थानों पर पैराफिट और चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएंगे। किसी भी आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव के लिए जनपदों के आपदा संभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, जल पुलिस, गोताखोर पुलिस के साथ-साथ आपदा प्रशिक्षित कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

आगामी चारधाम यात्रा के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आने की सीख दी जाएगी। यात्रा रूट की जानकारी के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नहीं चारधाम मार्ग के डेंजर जोन चिह्नित कर वहां पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने योजना तैयार की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि यात्रा प्रारंभ होने से पहले चारधाम यात्रा मार्गों पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बुकलेट की जा रही है तैयार
डीआईजी नीरू ने बताया कि चारधाम यात्रा से संबंधित एक बुकलेट तैयार की जा रही है। इसमें चारधाम के साथ-साथ अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह बुकलेट चारधाम यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को दी जाएगी। इसका लाभ यह होगा कि किसी भी श्रद्धालु के पूछने पर उन्हें सही जानकारी दी जा सकेगी।