देहरादून के देवज्योति और सागर गर्ग बने उत्तराखंड टॉपर

देहरादून के देवज्योति और सागर गर्ग बने उत्तराखंड टॉपर

सीबीएसई की ओर से दोपहर करीब 12 बजे परिणाम जारी किया गया। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल देहरादून रीजन का परिणाम काफी ऊपर गया है। पिछले साल रीजन का रिजल्ट 73.57 था, वहीं इस साल यह 83.22 प्रतिशत रहा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजों में देवज्योति चक्रवृति और सागर गर्ग ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। प्रदेश के टॉप-10 छात्रों में 101 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। वहीं, देहरादून रीजन का परिणाम इस साल 83.22 प्रतिशत रहा है।

पिछले साल जहां टॉप-10 में केवल 28 छात्र-छात्राएं थीं, वहीं इस साल यह संख्या 101 है। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने रिजल्ट में सुधार होने पर सभी स्कूलों, छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।

फिर अव्वल साबित हुईं बेटियां 

सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि इस बार फिर छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून रीजन में जहां छात्रों का पास प्रतिशत 80.48 रहा, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 87.02 रहा है।

दून रीजन का रिजल्ट

वर्ष    रिजल्ट प्रतिशत
2014    72.77
2015    74.62
2016    75.27
2017    73.10
2018    76.77
2019    73.57
2020    83.22

केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने मारी बाजी

सीबीएसई देहरादून रीजन के परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने सफलता का डंका बजाया है। केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 99.04 प्रतिशत रहा। दूसरे स्थान पर 98.42 प्रतिशत के साथ केंद्रीय तिब्बती विद्यालय और तीसरे स्थान पर 97.65 प्रतिशत के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय रहे। आप सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *