देश में विकास को मिलेगी गति, बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के दौरान एक ऐसा बजट पेश किया गया है जो भारत की विकास दर को बढ़ाने वाला है। साथ ही रोजगार सृजन करने के भी मौके देने वाला है। कहा कि गांवों और किसानों का ख्याल रखने वाला बजट पेश किया है। हमारे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ ही देश को स्वस्थ रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेने के साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार आम बजट सदन में पेश किया। बजट को लेकर जहां कांग्रेस व विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा तो दूसरी ओर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम बजट की जमकर सराहना की। उत्तराखंड को 20 हजार करोड़ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र ने 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जिससे राज्य को चार साल तक हर साल पांच हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वित्तवर्ष 2021-22 का बजट देश के नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही देश के आधारभूत ढांचे, ह्यूमन कैपिटल, समावेशी विकास, नवाचार एवं गवर्नन्स पर विशेष ध्यान भी रखा गया है। इस दशक का पहला बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के जनमानस के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए समर्पण का परिचायक है। साथ ही, वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न पर बड़ी घोषणा की है। अब 75 साल से उपर के ऐसे लोगों को, जिनकी आय का स्रोत पेंशन और ब्याज है, उन्हें अब आईटीआर फाइल नहीं करना पड़ेगा, जो यकीनन एक बहुत बड़ा सराहनीय कदम है।
छोटे करदाताओं के विवाद निपटारे के लिए कमेटी बनाई जाएगी और एनआरआई के कर विवाद आनलाइन निपटाए जाएंगे, जिससे समय व पैसे दोनों की बचत संभव हो पाएगी। कहा कि अगले पांच साल में 1,41,678 करोड़ रूपए के व्यय के साथ स्वच्छ भारत के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे शहरों के साथ-साथ गांवों की सूरत भी बदलेगी। 4378 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 2.87 लाख करोड़ रूपए के व्यय के साथ जल जीवन मिशन की घोषणा से सभी को पीने के लिए स्वच्छ पानी मुहैया हो पाएगा।
दूसरी ओर, उत्तराखंड सरकार के सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री का कहना है कि बजट 2021 से लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप है। इस बार का बजट डिजिटल बजट है। 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है। कहा कि देश में विकास कार्यों को पहले से ज्यादा गति मिलेगी साथ ही अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।