इंडियन वेल्स। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने डेविड फेरर के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखते हुए आज यहां इंडियन वेल्स एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
विश्व में आठवें नंबर के अर्जेंटीनी खिलाड़ी डेल पोत्रो ने इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में फेरर को 6-4, 7-6 (7/3) से हराया। यह उनकी 2013 विंबलडन क्वार्टर फाइनल से लेकर इस स्पेनिश खिलाड़ी पर लगातार पांचवीं जीत है।
डेल पोत्रो का अगला मुकाबला हमवतन लियोनार्डो मेयर से होगा जिन्होंने जापानी क्वालीफायर टारो डेनियल को 6-4, 6-1 से पराजित किया। विश्व के तीसरे नंबर के सिलिच उलटफेर का शिकार बनने वाले एक अन्य शीर्ष खिलाड़ी बन गये। उन्हें जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने 6-4, 6-4 से हराया।
तीसरे दौर के अन्य मैचों में कनाडा के मिलोस राओनिच ने पुर्तगाल के जोओ सोसा को 7-5, 4-6, 6-2 से और अमेरिका के सैम क्वेरी ने भारत के युकी भांबरी को 6-7 (4/7), 6-4, 6-4 से हराया।