20 मार्च के स्तर पर पहुंची देहरादून की कोरोना संक्रमण दर

20 मार्च के स्तर पर पहुंची देहरादून की कोरोना संक्रमण दर

कोरोना जांच को हटा दें और सिर्फ संक्रमित व्यक्तियों से दून की तुलना करें तो दो अप्रैल को दून में 139 व्यक्ति संक्रमित मिले थे। हालांकि, तब महज 2003 व्यक्तियों की जांच की गई थी और संक्रमण दर आज से कहीं अधिक 6.48 फीसद थी। यह वही समय था, जब दूसरी लहर का अलार्म बज चुका है। लिहाजा, कोरोना जांच, संक्रमित व्यक्तियों व संक्रमण दर तीनों के ही हिसाब से दून फिलहाल सुकून की तरफ बढ़ता दिख रहा है।

20 मार्च, 2021 को 1586 व्यक्तियों की जांच 35 व्यक्ति संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर थी 2.15 फीसद। अब 75वें दिन 6134 व्यक्तियों की जांच में 136 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 2.21 फीसद पर आ गई है। कोरोना जांच और संक्रमण दर के हिसाब से देखें तो कहीं न कहीं दून मार्च माह के उस दौर में आ गया है, जब कोरोना की दूसरी लहर का अंदेशा दूर-दूर तक नहीं था।

तारीख, संक्रमित, संक्रमण की दर

  • 28 मई, 421, 5.09
  • 29 मई, 285, 4.13
  • 30 मई, 241, 3.96
  • 31 मई, 205, 3.31
  • 01 जून, 279, 3.69
  • 02 जून, 273, 2.73
  • 03 जून, 136, 2.21

मसूरी में 34 की एंटीजन जांच, एक मिला संक्रमित

उप जिला चिकित्सालय मसूरी में गुरुवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोविड नोडल अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि 34 एंटीजन टेस्ट किए गए। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। साथ ही 86 व्यक्तियों के आरटी-पीसीआर सैंपल जांच को भेजे गए। गुरुवार को 30 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। शहर में अभी भी छह कंटेनमेंट जोन हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कारागार, नारी निकेतन, बालिका गृह, मानसिक चिकित्सालय में भी साइट बनाकर टीकाकरण कराया जाए। गुरुवार को हुई आनलाइन बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चकराता-त्यूणी व कालसी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। यदि कहीं किसी के मन में कोई भ्रम हो तो जागरूकता के माध्यम से उसे दूर किया जाए। क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के साथ आइवरमैक्टिन दवा के वितरण में भी निरंतरता बनाए रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुवार को नगर क्षेत्र में 8.75 लाख आइवरमैक्टिन दवा बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *