दो फीसद के आसपास टिकी देहरादून की कोरोना संक्रमण दर

दो फीसद के आसपास टिकी देहरादून की कोरोना संक्रमण दर

मई माह से लेकर अब तक की स्थिति देखें तो जब दून में संक्रमण दर दो फीसद के करीब आई थी, तब से अब तक इसे एक के करीब पहुंच जाना चाहिए था। लिहाजा, कहा जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण घटा जरूर है, मगर अभी इसे किसी भी दशा में हल्के में नहीं लिया जा सकता। जिस तरह से बाजार में हालात सामान्य हो रहे हैं और लोग बेफिक्र होने लगे हैं, उससे स्थिति बिगड़ भी सकती है। क्योंकि यदि हालात सामान्य होते तो संक्रमण दर दो जून से अब तक एक फीसद के करीब भी पहुंच चुकी होती।

मई शुरू होते ही दून में संक्रमण दर तेजी से ऊपर चढ़ी। करीब 13 दिन की तेजी के बाद उसी रफ्तार से कोरोना के मामले घटने भी लगे। हालांकि, संक्रमण दर के दो फीसद के करीब आने के बाद इसमें ठहराव आ गया है। पहली दफा दून में दो जून को संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे आ गई थी। तब से अब तक नौ दिन हो चुके हैं और संक्रमण दर इसी आंकड़े के इर्द-गिर्द सिमटी है।

दून के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि अब महज 392 एक्टिव केस रह गए हैं और रोजाना नए मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं। गुरुवार को भी 94 नए मामलों की अपेक्षा कहीं अधिक 168 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत गए। हालांकि, अभी भी मौत के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का सबब बने हैं। दून में 12 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। अब तक दून में 3399 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण चढ़ाव व उतार

  • 20 फीसद से ऊपर : एक मई से 13 मई (कुल 13 दिन)
  • 10 फीसद के करीब : 14 से 22 मई (09 दिन)
  • 10 से नीचे पांच फीसद तक: 23 से 28 मई (छह दिन)
  • 03 फीसद के करीब: 29 मई से एक जून (04 दिन)
  • दो फीसद के करीब : दो जून से अब तक (09 दिन से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *