देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में शीर्ष से दो पायदान दूर

शुक्रवार को जारी 100 स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग में देहरादून तीसरे स्थान आ गया। जबकि, पिछली रैंकिंग में दून 13वें पायदान पर था। बीते एक माह के भीतर देहरादून ने 19वीं रैंक से तीसरी रैंक की छलांग लगाई दी है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 1407.5 करोड़ रुपये की परियोजना में दून ने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के काम धरातल पर शुरू कर दिए हैं। इसमें शहर के सबसे बड़े कंट्रोल रूम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कुछ सेवाओं ने काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही स्मार्ट रोड, परेड ग्राउंड के सुदृढीकरण, ऐतिहासिक पलटन बाजार में पैदल मार्ग विकास, स्मार्ट स्कूल आदि बड़े काम भी गतिमान हैं।

स्मार्ट सिटी की दौड़ में दून देशभर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। धरातल पर तीव्र गति से हो रहे कार्यों की बदौलत देहरादून अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। यही नहीं देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में देहरादून के शीर्ष पर पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई है।

देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी ने एक कदम आगे बढ़कर शहर की सड़कों के करीब 100 किलोमीटर भाग को स्मार्ट रोड में तब्दील करने का जिम्मा उठाया है।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर गतिमान कार्य

-प्रवेश मार्गों पर निगरानी को 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। करीब 50 कैमरे कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ दिए गए हैं।

-शहर में 80 भूमिगत कूड़ेदानों पर सेंसर लगेंगे, जिससे उनके 70 फीसद भरते ही सूचना मिल सके।

-दून में प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लगाए जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक का स्वत: संचालन किया जा सके और रेड लाइट जंप करने वाले, बिना हेलमेट पहने और ओवरस्पीड में चलने वाले चालकों की जानकारी भी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *