देहरादून से नई दिल्ली रेलवे पार्सल सेवा बहाल, जनशताब्दी में आठ टन क्षमता का पार्सल वैगन लगाया
शुक्रवार को रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि फिलहाल जनशताब्दी एक्सप्रेस में वैगन लगाया गया है। कारोबारियों के लिए यह सुविधा 24 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। कोरोना के चलते देहरादून से संचालित दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन फिलहाल पूरी तरह से ठप है। विशेष परिस्थितियों में रेलवे की ओर से देहरादून से नई दिल्ली और देहरादून से काठगोदाम जनशताब्दी का संचालन किया जा रहा है।
देहरादून से अब कारोबारियों को सामान भेजने में अब दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने पार्सल सेवा को नए सिरे से बहाल कर दिया है। देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में आठ टन क्षमता का एक अलग से पार्सल वैगन लगा दिया है।
लेकिन इन ट्रेनों में भी पार्सल की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते कारोबारियों को अपना सामान भेजने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी में पार्सल वैगन को लगा दिया है।
मुख्य मार्ग के निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि जिन कारोबारियों को रेलवे के जरिये सामान भेजना है वे देहरादून के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक वीके घई, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक सुमित सक्सेना से संपर्क कर सकते हैं। कारोबारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।