देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए देहरादून पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा रविवार को प्रात: पीएसी बल को साथ लेकर थाना क्षेत्रान्तर्गत दीपनगर, रामनगर, हरापुल, केदारपुरम आदि क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाकर कुल 225 किराएदारो का सत्यापन किया गया।
मौके पर पुलिस द्वारा 45 मकान मालिकों के अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान किये गए। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा 225 किरायेदारों का सत्यापन किया गया। जबकि किराएदार का सत्यापन न कराने वाले 45 मकान मलिकों के चालान भी किये गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल संयोजन शुल्क 4,50,000/- न्यायालय में वसूला जाएगा।