देहरादून में हुआ मोहम्मद शमी का एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट

देहरादून। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली लौटते हुए सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गये। उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम के सदस्य शमी कार में देहरादून से नयी दिल्ली लौट रहे थेतब उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गयी। शमी को मामूली चोट लगी हैं और उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। वह खतरे से बाहर हैं और देहरादून में ही उनका उपचार चल रहा है।

सत्ताईस वर्षीय शमी खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा करने के लिये बंगाल के बल्लेबाज और भारत ए के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के पिता द्वारा चलायी जा रही अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में दो दिन की ट्रेनिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा घरेलू हिंसा और व्याभिचार की शिकायत दर्ज कराने के बाद मानसिक रूप से परेशान थे। शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था।

अभिमन्यु के पिता ईश्वरन आरपी ने आज कहा, ‘मोहम्मद शमी ठीक हैं। वह देहरादून में ट्रेनिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थेतब उनकी कार की हल्की टक्कर हो गयी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं। वह बिलकुल ठीक है और उन्हें एक दिन के आराम की सलाह दी गयी है। उन्हें कल ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी और वह एक निजी स्थान पर हैं। अगर वह अच्छा महसूस करते हैं तो वह कल दिल्ली लौट जायेंगे। ऐसी कोई चोट नहीं लगी है जिससे उनकी आईपीएल में भागीदारी पर असर पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *