कोविड कर्फ्यू के दौरान तीन दिन में पूरा देहरादून शहर हो गया सैनिटाइज

कोविड कर्फ्यू के दौरान तीन दिन में पूरा देहरादून शहर हो गया सैनिटाइज

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सिंह ने बताया कि तीन दिन के इस अभियान में नगर निगम ने करीब छह लाख लीटर दवा मिश्रण का छिड़काव और फॉगिंग की। आयुक्त ने बताया कि कोरोना के साथ ही डेंगू की रोकथाम भी जरूरी है और इसलिए शहर में सैनिटाइजेशन समेत फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा। सोमवार को नवादा, इंद्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, लोहियानगर, रेस्टकैंप, विजय पार्क, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंद्रापुरम व पटेलनगर में सैनिटाइजेशन किया। सुबह आठ बजे से निगम टीमों ने अभियान शुरू किया, जो शाम पांच बजे तक चला।

शहर में कोविड कर्फ्यू के दौरान चलाए तीन दिन के सैनिटाइजेशन अभियान में सोमवार को नगर निगम ने बाकी 31 वार्ड को भी सैनिटाइज किया। इससे पहले शनिवार व रविवार को दो क्रम में 69 वार्ड सैनिटाइज किए गए थे। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने होम आइसोलेशन में रहते हुए लगातार अभियान की जानकारी हासिल की। वहीं, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह ने पूरे अभियान की जिम्मेदारी संभाली।

कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले चार दिन से अस्पताल में भर्ती महापौर सुनील उनियाल गामा को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया है और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *