उत्तराखंंड में 15 दिसंबर से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कोरोना जांच अनिवार्य

उत्तराखंंड में 15 दिसंबर से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कोरोना जांच अनिवार्य

कैबिनेट से कॉलेज खोलने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी एसओपी जारी कर दी है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन की ओर से जारी एसओपी के अनुसार अब भी प्राथमिकता ऑनलाइन पढ़ाई को ही प्रदान की जाएगी। फिर भी प्रैक्टिकल की अनिवार्यता को देखते हुए, यूजी और पीजी में प्रथम सैमेस्टर और फाइनल सैमेस्टर के छात्र 15 दिसंबर से स्वेच्छा से कॉलेज आ सकेंगे। हालांकि इसके लिए अभिभावकों को कॉलेज खुलने से पहले अपनी लिखित सहमति कॉलेज के पास जमा करनी होगी। थ्योरी वाली कक्षाओं में अब भी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी। प्रथम और फाइनल सैमेस्टर में प्रयोग सफल होने के बाद ही दूसरी कक्षाओं के प्रैक्टिकल संचालित हो सकेंगे। जरूरत पड़ने पर कॉलेज वर्चुअल प्रैक्टिकल लैब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। उक्त आदेश सभी सरकारी, निजी डिग्री कॉलेजों के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल, पैरा मेडिकल कॉलेजों पर भी लागू होगा। हालांकि मेडिकल पैरा मेडिकल के लिए एसओपी अलग से जारी होंगी।

करीब दस महीने बाद 15 दिसंबर से राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई हो सकेगी। हालांकि कक्षाओं में आने से पूर्व सभी छात्रों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। साथ ही कॉलेज खुलने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति भी कॉलेज को देनी होगी।

कोरोना जांच जरूरी

एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले और हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही डे स्कॉलर को भी आरटी- पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारियों के साथ ही छात्र- छात्राओं के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने का उल्लेख भी आदेश में दर्ज है। छात्रों की सुविधा को देखते हुए, कॉलेज ट्रांसपोर्ट सुविधा दे सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

आदेश में कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस का मानक पालन करने के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। कॉलेज सेक्शन बढ़ाने, पाली बढ़ाने या फिर वैकल्पिक दिवस पर कक्षा संचालित करने में से कोई एक विकल्प अपना सकेंगे। जरूरत पढ़ने पर पढ़ाई का समय बढ़ाया जा सकता है। कक्षाओं में छात्रों के बीच छह फीट की दूरी रखनी होगी। कॉलेजों को निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के लिए कहा गया है। गेट पर ही सेनिटाइज, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग की सुविधा रहेगी। एक वक्त में कॉलेज के अंदर पचास प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं रखने को कहा गया है। इस दौरान फील्ड विजिट, शैक्षणिक टूर या बाहरी व्यक्तयों के लैक्चर प्रतिबंधित रहेंगे। कॉलेजों को किताबों का आदान प्रदान भी हतोत्साहित करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *