मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपने काम से दर्शकों को हर बार चौंकाने में यकीन रखते हैं और हर फिल्म के साथ कुछ नया करना शुरू से ही उनका लक्ष्य रहा है। रणवीर ने बताया, “आप किसी अभिनेता की एक फिल्म देखते हैं और फिर दूसरी देखते हैं तो आपको यकीन नहीं होता कि दोनों एक ही इंसान हैं। मुझे यह बात बहुत आकर्षित करती है। जिन कलाकारों में गिरगिट जैसे गुण होते हैं वह कुछ भी कर सकने में सक्षम होते हैं। उनमें हर किरदार में ढलने की क्षमता होती है। मैं हमेशा वैसा ही बनना चाहता हूं।’’ कलाकार का यह नजरिया फिल्मों के उसके चयन से पता चलता है।
एक साल के भीतर, वर्ष 2013 में रणवीर ने फिल्म ‘लुटेरा’ में ठग की भूमिका निभाई और फिर संजय लीला भंसाली की “गोलियों की रासलीला: राम – लीला” में जुनूनी प्रेमी की। दो साल बाद वह “दिल धड़कने दो” में एक बेफिक्र और मस्तमौला अमीर लड़के की भूमिका में नजर आए और फिर “बाजीराव मस्तानी” में एक निडर मराठा योद्धा की। आगामी फिल्मों में भी वह अलग – अलग किरदारों में नजर आएंगे। जोया अख्तर की फिल्म ‘ गली ब्वॉय ’ में वह रैपर बने हैं और दूसरी तरफ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म “सिंबा” में एक पुलिसकर्मी।