क्रिस्टल स्टाॅल कृषि कुंभ में सबसे बड़ा आकर्षण था
क्रिस्टल से ‘‘पैदावार बढ़ाने के बीज’’पाने के लिए स्टाॅल पर किसानों की काफी भीड़ रही
क्रिस्टल ने किसानों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया
पंतनगर, यूएस. नगरः क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कृषि मेला में अपने असाधारण प्रदर्शन के बाद, जी. बी. पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि कुंभ में अपने प्रदर्शन को दोहराया है। 17 से 20 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित हुए 100वें कृषि मेला (कृषि कुंभ के नाम से लोकप्रिय) में प्रमुख कृषि उत्पादों के निर्माताआंे ने सक्रियता के साथ भागीदारी की। एशिया में सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय, जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह मेला हरित क्रांति के जन्मस्थान पंतनगर में आयोजित किया गया। यह एक विशाल आयोजन था जिसमें हमारे देश और नेपाल के विभिन्न कोनों से लगभग 50,000 दर्शकों ने भाग लिया।
क्रिस्टल ने किसानों के लाभ के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर कृषि कुंभ में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। क्रिस्टल का स्टाॅल इस कृषि कुंभ में सबसे बड़ा आकर्षण था।
आयोजन में क्रिस्टल की भागीदारी के बारे में बोलते हुए, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘‘अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए, हमने कृषि कुंभ में काफी उंचाई पर क्रिस्टल झंडा फहराया। यह क्रिस्टल के किसानों के साथ संपर्क में रहने और उनकी उपज और लाभ को अधिकतम करने के लिए खेती के समाधान उपलब्ध कराकर उनकी मदद करने की पहल का हिस्सा है।
सीएबीएम -पंतनगर टीम की चार दिन की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 30 प्रतिशत किसान क्रिस्टल के प्रशिक्षण स्टाल के कारण ही क्रिस्टल कुंभ के प्रति आकर्षित हुए जहां उन्हें ‘‘पैदावार बढ़ाने के बीज’’ प्रदान किये गये।
किसान केंद्रित फसल सुरक्षा प्रदाता, एक प्रतिष्ठित मंच, कुंभ के सेंट्रल टेबल से किसानों को संबोधित करने वाली एकमात्र कृषि कंपनी थी। अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत, क्रिस्टल ने समारोह स्थल पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। यह एक दिन भर की गतिविधि थी जिसे क्रिस्टल के नाथूपुर फैक्टरी के चिकित्सा सहायक श्री सुरेंद्र सिंह ने संचालित किया था। किसानों ने क्रिस्टल द्वारा आयोजित कृषि उत्पादों के लाइव प्रदर्शन में उत्साह से भाग लिया। वहाँ किसानों के लिए प्रति दिन लकी ड्रा भी था।
इस आयोजन में क्रिस्टल की ओर से भाग लेने वाली टीम में, पी.के. पांडे (राष्ट्रीय प्रबंधक, वेजिटेबल क्राॅप्स), सतेंद्र सिंह नैन, रोशन सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार, संत कुमार, नरेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, गौरव कुमार, पवन यादव और अन्य लोग शामिल थे।