उत्तराखंड के युवाओं में ज्यादा मिला कोरोना वायरस
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर युवाओं में अधिक रहा। कोरोना काल के 141 दिनों में अब तक प्रदेश में सात हजार से अधिक संक्रमित लोग सामने आए हैं। इनमें आधे से अधिक संक्रमितों की संख्या 21 से 40 आयु वर्ग की है।
केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर न निकलने के दिशा निर्देश दिए गए थे। यही वजह रही कि बुजुर्ग और बच्चे सबसे कम संक्रमण की चपेट में कम आए हैं।
उत्तराखंड में बुजुर्गों और बच्चों से ज्यादा युवा कोरोना की चपेट में आए है। 21 से 40 आयु वर्ग के 58 प्रतिशत युवा कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, 0 से 10 आयु वर्ग में 4.30 प्रतिशत में कोरोना का संक्रमण मिला है। जबकि 90 प्रतिशत से अधिक आयु वर्ग में एक भी संक्रमित नहीं है।
31 जुलाई तक प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 7183 हो गई थी। इसके अनुसार प्रदेश में 21 से 30 आयु वर्ग में 32 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं। यानी लगभग 2300 संक्रमित इसी आयु वर्ग है। वहीं, 51 से 60 आयु वर्ग में संक्रमित की दर 6.44 प्रतिशत है।
ये हैं आंकड़े
आयु वर्ग संक्रमित (प्रतिशत में)
0 – 10 4.30
11 – 20 11.18
21 – 30 32
31 – 40 26.19
41 – 50 14.62
51 – 60 6.44
61 – 70 3.22
71 – 80 1.08
81 – 90 0.28
90 से ऊपर