कोरोना वायरस के कारण मास्क की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। इससे मास्क के दाम भी कई गुना अधिक बढ़ गए हैं। बाजार में मौजूदा समय में एन 95 मास्क 400 से 450 रुपये तक मास्क बेचे जा रहे हैं। पांच रुपये में बिकने वाला साधारण मास्क 15 रुपये में बिक रहा है। जबकि 90 रुपये वाले मास्क के 150 से 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक की सूचना मिलने के बाद अचानक से सेनेटाइजर की मांग बढ़ गई है। दो दिन में सामान्य दिनों की अपेक्षा 10 गुना अधिक सेनेटाइजर बाजार में बिक गया है। वहीं गुरुवार को कई दुकानों में सेनेटाइजर नहीं मिले। वहीं केमिस्ट एसोसिएशन दून महानगर के अध्यक्ष नवीन खुराना का कहना है कि स्कूलों, हवाई अड्डों, पुलिस प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिए हैं, इसलिए बिक्री बढ़ गई है। आम लोग भी इसे खरीद रहे हैं। वहीं सेनेटाइजर की डिमांड अचानक से बढ़ी है। पहले महीने में 10 हजार सेनेटाइजर दून में बिकते थे, लेकिन अब 10 हजार की डिमांड एक दिन में ही हो रही है। इससे स्टॉक भी खत्म हो रहा है।