उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 38000 के पार

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 38000 के पार

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज 26 अल्मोड़ा, 29 बागेश्वर, 21 चमोली, सात चंपावत, 359 देहरादून, 106 हरिद्वार, 83 नैनीताल, 32 पौड़ी, नौ पिथौरागढ़, छह रुद्रप्रयाग, 10 टिहरी, 161 यूएसनगर, 19 उत्तरकाशी में सामने आए। 9805 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए। 13740 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। राज्य में संक्रमित मरीजों का डबलिंग रेट 20.65 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 68.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत है।

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों और ठीक होने वाले मरीजों के लिहाज से शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। शुक्रवार को कोरोना के नये 868 मरीज सामने आए। वहीं 1285 मरीज ठीक भी हुए। चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38007 पहुंच गई है।

शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। चारों मौत ऋषिकेश एम्स में हुईं। इसमें एक बच्ची की उम्र महज चार साल रही। अन्य मरने वालों की उम्र 42, 45 और 77 वर्ष रही। कुल मौत का आंकड़ा 464 पहुंच गया है।

शुक्रवार को राहत भरी खबर ये रही कि 1285 मरीज ठीक होकर घर गए। इनमें 16 अल्मोड़ा, 16 बागेश्वर, 22 चमोली, 20 चंपावत, 427 देहरादून, 293 हरिद्वार, 183 पौड़ी, 10 पिथौरागढ़, 40 रुद्रप्रयाग, 93 टिहरी, 110 यूएसनगर, 40 उत्तरकाशी में मरीज ठीक हुए। 11267 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *