उत्तराखंड में कोरोना के मिले 1061 संक्रमित, मरीजों की संख्या 27 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना के मिले 1061 संक्रमित, मरीजों की संख्या 27 हजार पार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 265 मामले ऊधमसिंहनगर, 251 मामले देहरादून और 142 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चंपावत में 51, नैनीताल में 36, पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या 27211 पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 27 हजार पार पहुंच गई है।

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 18262 मरीज ठीक होकर घर लोट चुके हैं। वहीं, अभी भी 8500 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में 6, दून मेडिकल कॉलेज में 2, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 372 हो गई है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों में तेजी आने से रिकवरी दर घट रही है और संक्रमण दर बढ़ रही है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर अब तक की सबसे अधिक 5.93 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी दर घट कर 67.11 प्रतिशत पर आ गई है। डबलिंग दर 22.97 दिन है।

खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन देहरादून स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेट हो गए हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले कई दिनों से देहरादून में ही क्वारंटीन थे। बुधवार की शाम उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें दी।

खुद चैंपियन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की तीन दिन पहले दून अस्पताल में उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले एक टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उसके बाद ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिले के तीसरे विधायक हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सचिव) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विश्वस्त सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। सचिवालय में एक के बाद एक कार्मिकों और अफसरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से वहां पहले ही हड़कंप मचा हुआ है।

एहतियात के तौर पर सचिवालय प्रशासन हर संभव कदम उठाने के दावे कर रहा है। बाहरी लोगों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है और डाक आदि भी सैनिटाइज कर आगे भेजी जा रही है। बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर सचिवालय में हलचल है। इसे लेकर उनके अनुभाग और अन्य अनुभागों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश प्रसाद का निधन हो गया। वे वर्तमान में हरिद्वार जिले के लंढौरा में कार्यरत थे। तीन सितंबर को रमेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया।

जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उत्तराखंड कृषि अधिकारी संघ के अध्यक्ष विनय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को अपर रेलवे कॉलोनी व आर्य समाज रोड मुत्तोवाला चंद्रबनी में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर डीएम ने उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

वहीं नगर निगम स्थित सोमनाथ नगर डांडा लखौंड निकट आईटी पार्क को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। यहां बीते दिनों कोरोना संक्रमित मिले थे। 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण न मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट पर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है।

डीएम ने बताया कि एंटी डेंगू मलेरिया अभियान के तहत वाणी विहार एवं शांति विहार क्षेत्र के आठ घरों तथा 32 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम ने नष्ट कर दिया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 162 लोगों के चालान किए गए। फ्लाइट से 364 प्रवासी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जबकि 368 व्यक्तियों को गंतव्यों के लिए भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किए जाने तक कोठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 377 लोग दूसरे राज्यों को रवाना हुए।

1223 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। आशा कार्यकर्ताओं ने 2714 लोगों का फॉलोअप किया। दूसरे राज्यों से दून पहुंचे 362 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया गया। 4677 लोगों का फोन के जरिये सर्विलांस किया गया। 38 लोगों की काउंसिलिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *