कोरोना के 1687 पॉजिटिव केस मिलने से रफ्तार पर लगा ब्रेक

कोरोना के 1687 पॉजिटिव केस मिलने से रफ्तार पर लगा ब्रेक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में 58 मरीजों की मौत हुई जबकि 41 पिछले दिन हुई मौतों के आंकड़े स्टेट कंट्रोल रूम को दिए गए। शनिवार को सबसे अधिक नौ मरीजों की मौत हिमालयन हॉस्पिटल में हुई है। इसके अलावा राज्य के कई अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है। यूएसनगर के अस्पतालों ने शनिवार को तीस जबकि चम्पावत से छह और हरिद्वार के अस्पतालों ने पूर्व में हो चुकी तीन मौतों का ब्योरा कंट्रोलरूम को भेजा है। राज्य में मरने वालों की कुील संख्या 6360 हो गई है।

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1687 नए मरीज मिले जबकि 58 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण में कमी के बावजूद मौत के आंकड़ों में सुधार नहीं हो पा रहा है। यही नहीं पिछले दिनों हो चुकी मरीजों की मौत के आंकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

1687 नए मरीज 4446 ठीक हुए

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य के सभी जिलों में मिलाकर 1687 नए मरीज मिले जबकि इसके दोगुने से अधिक मरीज 4446 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इससे राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 27 हजार हो गया है। जबकि अभी तक दो लाख 82 हजार के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार के करीब रह गई है। शनिवार को 37 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 32 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थम गई है। जिले में लगातार कम केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को महज 285 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इससे चार गुना ज्यादा 963 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। वहीं दून की संक्रमण दर चार फीसदी से नीचे 3.74 पहुंच गई है। जिससे राहत महसूस की जा रही है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 7578 लोगों की जांच कराई। 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक दून में 108037 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दून में ठीक होने वालों का आकंडा एक लाख से ऊपर पहुंचकर 100061 हो गया है। अब केवल 4271 लोगों का इलाज चल रहा है। दून में अब तक 3131 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 34 की मौत शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में हुई है।

डीएलएफ बासी इस्टेट के कर्मचारी आवास में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कर्मचारी आवास के पूरब दिशा में संपत्ति डीएलएफ बासी ईस्टेट एवं पश्चिम दिशा में जंगल विनोग हाथी पांव, उत्तर दिशा में मुख्य मार्ग हाथी पांव एवं दक्षिण दिशा में गोल्फ कोट है। घर का केवल एक सदस्य ही सरकारी मोबाइल की दुकान से राशन आदि ले सकेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां मेडिकल सुविधाएं देगी और प्रशासन राशन, गैस एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *