उत्तराखंड में 10 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 178, यूएस नगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, अल्मोड़ा में छह, चमोली में छह, चम्पावत में तीन, पिथौरागढ़ में दस, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में सात और उत्तरकाशी के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। सोमवार को 389 नए मरीज मिले जिससे कुल मरीजों की संख्या 10021 हो गई। सोमवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है।
सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। जबकि दो मरीजों ने एम्स ऋषिकेश जबकि एक मरीज ने महंत इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ा।
राज्यभर से कुल 5140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 7700 के करीब मरीजों की रिपोर्ट लैब से आई। बुलेटिन के अनुसार 10630 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, संक्रमण दर तकरीबन पांच प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 62 प्रतिशत है। पूरे राज्य में 479 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
149 दिनों में मिले दस हजार मरीज
राज्य में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था। तब से लेकर 149 दिनों में मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में पहले एक हजार मरीज मिलने में 80 दिन का वक्त लगा।
जबकि अगले नौ हजार मरीज मिलने में महज 69 दिन ही लगे। पहले पांच हजार मरीज 130 दिनों में सामने आए। जबकि अगले पांच हजार मरीज महज 19 दिनों में मिले हैं।
राज्य में सबसे अधिक 2289 मरीज हरिद्वार जिले में है। जबकि देहरादून जिला 2072 मरीजों के साथ दूसरे और 1833 मरीजों के साथ यूएस नगर जिला तीसरे स्थान पर है।
हरिद्वार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। जबकि पूरे राज्य में 3547 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक 6301 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं।
दो लाख लोगों की जांच
राज्य में अभी तक दो लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिसमें से 10 हजार 21 लोग पॉजिटिव जबकि एक लाख 90 हजार के करीब लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल दो लाख 18 हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 10 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
देहरादून के एक जज कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून स्थित न्यायालय के एक जज सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने का पता लगने पर बार एसोसिएशन ने हाल में उनके न्यायालय गए वकीलों को अलर्ट किया है। जज ने सात अगस्त को आखिरी बार कोर्ट लगाई थी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि दून स्थित न्यायालय में जिस अदालत के जज कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनके न्यायालय में हाल में गए अधिवक्ताओं को अलर्ट किया गया है।
उन्होंने ऐसे वकीलों को कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने का निर्देश दिया है। वहीं न्यायिक अधिकारियों ने जज के न्यायालय के कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराने के साथ ही उनकी कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।