प्रदेश में फूटा कोरोना बम, 618 मिले संक्रमित

प्रदेश में फूटा कोरोना बम, 618 मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 39 केस अल्मोड़ा, 13 बागेश्वर, 40 चमोली, सात  चंपावत, 239 देहरादून, 48 हरिद्वार, 93 नैनीताल, 34 पौड़ी, 33 पिथौरागढ़, 13 रुद्रप्रयाग, 20 टिहरी, 21 यूएसनगर, 18 उत्तरकाशी में सामने आए हैं।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 618 नये मरीज सामने आए हैं। दस मरीजों की मौत हो गई। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76893 पहुंच गया है। तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 69831 है। इस तरह राज्य का रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत पहुंच गया है।

560 मरीज शुक्रवार को ठीक भी हुए। अभी भी राज्य में 4994 एक्टिव मरीज अभी भी मौजूद हैं। राज्य की संक्रमण दर 5.51 प्रतिशत पहुंच गई है। शुक्रवार को 14358 सैंपल जांच को भेजे गए।

अभी भी 16946 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।  कुल 1273 मरीजों की मौत हुई। तीन मरीज की एसटीजीएच हल्द्वानी, एक जिला अस्पताल गोपेश्वर, एक साईं अस्पताल हल्द्वानी, दो जीडीएमसी देहरादून, दो महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून, एक की श्रीनगर बेस अस्पताल में मौत हुई।

छात्र सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले 

ऋषिकेश के दुआधार क्षेत्र के एक इंटर कालेज का छात्र शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ खाड़ी में दो लोग कोरोना की चपेट में आये हैं। जिन्हें कोविड केयर वार्ड में आइसोलेट किया गया है।
मुनिकीरेती के साथ ही आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे है। दुआधार क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर सैंपल लिये। जिनमें  एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

दूसरा मामला खाड़ी में आया है। राजकीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि छात्र का दो दिन पूर्व टेस्ट लिया गया था। मरीजों को आइसोलेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *