युवा नए भारत के निर्माण में योगदान दें – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

युवा नए भारत के निर्माण में योगदान दें

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्य एवं नन्दादेवी राजजात आदि का प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में 20कुमाऊं रेजिमेंट, आईटीबीपी, 46पी वाहिनी पी.ए.सी. महिला, उत्तराखण्ड पुलिस, आई.आर.बी प्रथम, होमगार्ड, पीआरडी, अश्व दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्नि शमन, सी.पी.यू. ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया। मार्चपास्ट करने वाली टुकड़ियों में 20वीं कुमाऊं रेजीमेंट को प्रथम, आई.टी.बी.पी. को द्वितीय तथा उत्तराखण्ड पुलिस दस्ते को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उत्तराखंड में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान वन विभाग, एस.डी.आर.एफ., ग्राम्य विकास व उरेडा, स्मार्ट सिटी, एम.डी.डी.ए., शिक्षा विभाग, पर्यटन, उद्यान, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य तथा ग्राम्य विकास विभाग की झाँकी को संयुक्त रूप से प्रथम, स्मार्ट सिटी को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

-कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक,एसडी.आरएफ. उत्तराखण्ड।
-प्रदीप मधुकर गोडबोले, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय।
-मुकेश त्यागी, निरीक्षक ना.पु., पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड।
-रामनरेश शर्मा, उप निरीक्षक, ना.पु. जनपद देहरादून।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी नई प्रगतिशील सोच के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करते हुए नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के प्रति संकल्प को दोहराने का है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबा साहब आंबेडकर समेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नमन करते उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पिछला एक वर्ष कोरोना महामारी के कारण हम सभी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। इस महामारी के विरूद्ध उत्तराखंड सहित पूरे देश ने एक अद्भुत आत्म विश्वास और संकल्प का प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में कोविड के मामलों में अब बहुत कमी आई है, लेकिन हमें अभी भी पूरी सावधानी रखनी आवश्यक है।  राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण जनता को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए।

सौभाग्य योजना लोगों के घरों में उजाला ला रही है। वहीं, हर घर को नल से जल योजना में अगले वर्ष की समाप्ति तक हर ग्रामीण घर को पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। कहा कि आज हम सभी नए भारत के निर्माण के साक्षी बन रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत एक बार पुनः विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। कोविड-19 महामारी से सफलतापूर्वक लड़कर और फिर अपनी स्वयं की वैक्सीन बनाकर भारत ने एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *