उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में लगातार सुधार, 12 दिन में 14 प्रतिशत रिकवरी दर बढ़ी है

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में लगातार सुधार

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर को प्रदेश की रिकवरी दर 68 प्रतिशत और सक्रिय मामले 12455 थे। पिछले 12 दिनों में रिकवरी दर में 14 प्रतिशत का उछाल आया है। वर्तमान में रिकवरी 82 प्रतिशत हो गई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है। बीते 12 दिन में 14 प्रतिशत रिकवरी दर बढ़ी है। वर्तमान में संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर 82 प्रतिशत पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मरीजों में 4300 की कमी आई है।

सक्रिय मरीजों की संख्या 8076 है। इसमें लगभग 2700 मरीज होम आइसोलेशन मे हैं। सक्रिय मरीज घटने से सरकारी अस्पतालों में कोरोना इलाज का दबाव कम हुआ है। अनलॉक-5 में अभी तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या अनलॉक-4 की तुलना में काफी कम है।

सैंपल जांच में आई कमी

प्रदेश में पिछले दो दिन से सैंपल जांच में कमी आई है। पहले प्रतिदिन 10 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही थी। वहीं अब प्रतिदिन औसतन आठ हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। सैंपल जांच कम होने के कारण प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में भी कमी आई है।

अगर आपको कोविड-19 है तो इसे बिल्कुल भी न छुपाएं बल्कि बताएं, जिससे समय पर इसका इलाज हो सके और आपका अनमोल जीवन बचाया जा सके। इसके लिए प्रशासन  जागरुकता अभियान शुरू करेगा।

मौजूदा समय के मामलों में सामने आया है कि लोग कोविड-19 होने की बात छिपा रहे हैं। इसके चलते उनका निमोनिया बिगड़ रहा है। ऐसे में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है तो उनके बचने की संभावना कम हो रही है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *