अस्पतालों में खाली बेड के बारे कंट्रोल रूम में करें संपर्क, नंबर यह हैं
सीडीओ ने शहर के नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में एक और कंट्रोल रूम बनाया गया है। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस समय लोग अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन के लिए तमाम इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गुहार लगा रहे हैं। यदि आप भी अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद हल्द्वानी में बनाया गया दूसरा कंट्रोल रूम करेगा।
इस संबंध में ले सकेंगे जानकारी
– किस अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर खाली हैं।
– प्लाज्मा की जरूरत या प्लाज्मा दान करने के संबंध में जानकारी
जिले के कोविड अस्पतालों की सूची
– कृष्णा हॉस्पिटल
– ब्रिजलाल हॉस्पिटल
– साईं हॉस्पिटल
– नीलकंठ हॉस्पिटल
– सेंट्रल हॉस्पिटल
– विवेकानंद हॉस्पिटल
– बांबे हॉस्पिटल
– सिद्धि विनायक हॉस्पिटल
– सुबह हॉस्पिटल
– डा. सुशीला तिवारी अस्पताल
– कल्याण हॉस्पिटल
– मां जगदंबा हॉस्पिटल
– एसके नर्सिंग होम
– बाबा नीम करोली अस्पताल पीरूमदारा
– मिनी स्टेडियम स्थित मिनी कोविड अस्पताल
तीन शिफ्ट में ड्यूटी
नए कंट्रोल रूम में छह कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी करनी होगी। इनमें शिक्षा विभाग, समाज कल्याण और कृषि विभाग के कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
इन नंबरों पर करें संपर्क
– 05946 283470
– 05946 283433
– 05946 283448