नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आज के दिन वह कुछ खाएंगे नहीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले कर प्रधानमंत्री ने पहले लोगों का उपवास करा दिया और अब खुद उपवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज के दिन प्रधानमंत्री कुछ खाएंगे नहीं। ‘वैसे भी प्रधानमंत्री कहते रहे हैं ना खाउंगा ना खाने दूंगा।’
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री को उपवास किसानों की हालत पर करना चाहिए था, दलितों पर बढ़ते हमले के खिलाफ करना चाहिए था और भाजपा शासित राज्यों में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ करना चाहिए था। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं और इन राज्यों के बीच बलात्कार के मामलों में अव्वल आने की होड़ लगी है। सिब्बल ने कहा कि पहले दिल्ली को इंडिया की रेप कैपिटल कहा जाता था लेकिन आज इंडिया वर्ल्ड की रेप कैपिटल बन गया है। उन्होंने कहा कि इनका नारा था- बेटी बचाओ लेकिन अब इसकी जगह जरूरत इस नारे की है- बेटी छिपाओ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शर्मनाक तरीके से अपने विधायक का बचाव कर रहे हैं और सीबीआई जांच की सिफारिश भी एक दिखावा है। कुछ दिनों में पीड़ित परिवार पर दबाव डाला जायेगा और सीबीआई विधायक को क्लीन चिट दे देगी। सिब्बल ने कहा कि भाजपा का यही काम करने का तरीका है जिसे हम अब तक देखते आये हैं। उन्होंने कठुआ में हुई बलात्कार और हत्या की घटना पर भी कहा कि इसे साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है जबकि जिसने भी ऐसा गलत काम किया है उसका कोई धर्म नहीं है और उससे कानूनी तरीके से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश जवाब मांग रहा है मोदीजी, आप चुप क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि जहां तक संसद नहीं चलने का सवाल है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है। देश के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी सरकार ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने दी। सिब्बल ने कहा कि भाजपा ने सोची समझी योजना के तहत संसद नहीं चलने दी और अब विपक्ष पर आरोप लगा रही है।