02 अगस्त से खुले स्कूलों में कोविड एसओपी के उल्लंघन पर करें शिकायत

02 अगस्त से खुले स्कूलों में कोविड एसओपी के उल्लंघन पर करें शिकायत

अभिभावक हेल्पलाइन के साथ ही जिलो में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत-सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि  यदि कोई स्कूल छात्र के संक्रमित होने के लिए अभिभावक को जिम्मेदार मानने का शपथ पत्र लेता है तो यह गलत होगा।  काइसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि सरकार ने कोविड 19 संक्रमण में कमी आने पर स्कूल खोलना शुरू कर दिया है। चेताया कि स्कूलाें में कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यदि स्कूलों में कोविड 19 के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होता दिखाई दे तो तत्काल शिकायत करें। आपको बता दें कि बीती उत्तराखंड में 2 अगस्त से नवीं से 12 वीं की कक्षाएं खुल चुकी हैं। अब 16 अगस्त से छठी से आठवीं के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। सरकार ने अभिभावकों और आम लोगों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायत और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

ये है हेल्पलाइन नंबर:1800 180 4132 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *