कुपवाड़ा में घुसपैठी आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पौड़ी के लाल अमित अण्थवाल के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पुष्प अर्पित कर शीश नवाते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से रांसी स्टेडियम लाया गया था। यहां श्रद्धांजिल व सलामी के बाद पार्थिव शरीर को शहीद के गांव सड़क मार्ग से ले जाया गया।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर जवानों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग और पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सीएम पहले गुप्तकाशी में पहुंचे, यहां उन्होंने शहीद देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम पौड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान पौड़ी के कल्जीखाल विकासखंड स्थित कोला गांव का अमित अण्थवाल शहीद हो गया था। अमित 2010 में सेना में भर्ती हुआ था। पिछले वर्ष जुलाई माह में अमित की सगाई हुई थी। इसी वर्ष अक्टूबर माह में अमित की शादी तय थी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अमित का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से रांसी स्टेडियम पहुंचा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इससे पूर्व ही यहां पहुंच चुके थे। रासी स्टेडियम में शहीद अमित के पार्थिव शरीर को पुलिस के जवानों ने सलामी दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत, राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एएसपी पीके राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों शहीद के पार्थिव शरीर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करना जीवन का सबसे बड़ा त्याग है। उत्तराखंड के दो और जवान देश के काम आए हैं। ये हमारे लिए गर्व का क्षण है।
जम्मू कश्मीर स्थिति चिंता भी बढाती है। इस दुख की घड़ी में सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। गढ़वाल सांसद ने तीरथ सिंह रावत ने कहा इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, एडीएम डा. एसके बरनवाल, सीओ वंदना वर्मा, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ संचार अनूप काला आदि मौजूद थे।