सीएम ने अपने फेसबुक पेज की डीपी पर नया फोटो लगाया है। इसमें सीएम अपने चेहरे के काफी बड़े हिस्से को कपड़े से कवर किए हुए हैं। सीएम के साथ-साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ठेठ देशज अंदाज में चेहरे को ढकने कर रखने का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर पांडे ने चेहरे को गमछे से लपेटा हुआ है।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय मुंह-नाक को ढक कर रखना भी है। लोगों को इस घातक बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दून में बिना मास्क लगाए घूमने पर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं। ऐसे में जब मास्क की अहमिहत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मास्क को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में संदेश दिया है।
हालांकि बाकी मंत्रियों ने सीएम और पांडे की तरह अपने फेसबुक,वाट्सअप पर अब तक ऐसा प्रयोग नहीं किया। शिक्षा मंत्री कहते हैं कि सोशल मीडिया भी एक बहुत बड़ा मंच है। इसके जरिए भी संदेश लोगों तक पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री जी भी गमछा पहनते हैं। गमछा महंगे महंगे फेस मास्क के मुकाबले काफी किफायती है और सुरक्षित भी है।