स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे सीएम

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे सीएम

इसके तहत 15 अगस्त का मुख्य समारोह परेड ग्राउंड के स्थान पर पुलिस लाइन में होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 10 बजे यहां ध्वजारोहण के बाद संबोधित करेंगे। समारोह में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। जिनके चयन की जिम्मेदारी नगर विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन या मुशायरा नहीं होंगे।

कोरोना संक्रमण के बीच भी स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर आजादी का उल्लास दिखेगा। कोरोनाकाल की चुनौतियों के बीच सकारात्मक संकेत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त पर कार्यक्रमों के आयोजन को हरी झंडी दे दी है।

ये निर्णय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित हों। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को कोविड-19 के मानकों का स्वतंत्रता दिवस के प्रत्येक कार्यक्रमों में अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी के मानदंडों का अनिवार्य रूप से पालन होगा। मुख्य सचिव ने सचिवालय तथा मुख्य समारोह में सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजर एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन सचिव सूचना दिलीप जावलकर द्वारा किया गया।

सचिवालय व डीएम आफिस में नौ बजे ध्वजारोहण

सचिवालय में सुबह नौ बजे मुख्य सचिव ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों में 15 अगस्त को सुबह नौ बजे संबंधित विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष अपने अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे। डीएम कार्यालय देहरादून में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा। अन्य जिलों में डीएम कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम होंगे

मुख्य सचिव ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रदेश में पौधारोपण एवं स्वच्छता के कार्यक्रम भी संचालित करने के निर्देश दिए। प्रदेश व जिला मुख्यालयों के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त को शाम छह से नौ बजे व 15 अगस्त को सुबह छह बजे से 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से आत्मनिर्भर भारत के विषय में संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

घर पर जाकर करेंगे सम्मान

कोविड महामारी के चलते इस बार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों को संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं उनसे ऊपर के स्तर के अधिकारी उनके घर पर ही जाकर सम्मानित करेंगे।

सरकारी भवन प्रकाशमान होंगे 

14 एवं 15 अगस्त की शाम छह बजे से 11 बजे तक सरकारी भवनों एवं इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान कराया जाएगा। इसमें व्यापार मंडलों, अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। कम वोल्टेज के बल्बों का (एलईडी) प्रयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *