सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी कोरोना को मात, रिपोर्ट नेगेटिव आई
उसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए थे। कोरोना संक्रमित हाेने की जानकारी सीएम तीरथ ने खुद ही सोशल मीडिया में शेयर की थी। बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत भी 31 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। सीएम के डाक्टर वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना वायरस की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है। अब वह जनसंवाद सहित कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने पुष्टि की है। कहा कि सीएम तीरथ अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सीएम तीरथ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भाजपा में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को मिठाई बांटकर तीरथ की लंबी उम्र की कामना भी की। बता दें कि सीएम तीरथ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव आई थी।
ये वीआईपी हुए संक्रमित